Saturday, October 11, 2025
spot_img
HomeNEWSHindi'कलई युथ सोसाइटी' के 50 वर्ष पुरे होने पर मनाई गई 'गोल्डन...

‘कलई युथ सोसाइटी’ के 50 वर्ष पुरे होने पर मनाई गई ‘गोल्डन जुबली’

रविवार 25 मई को त्रिपुरा के खोवाई ज़िले के टेलिएमुरा, ब्रह्मा ट्विसा, के मॉउंट ज़िओन हाई स्कूल में कलई युथ सोसाइटी के 50 वर्ष पुरे होने पर गोल्डन जुबली मनाया गया। जिसके उपलक्ष्य में प्रोग्राम का आयोजन किया गया था।

जिसमें इनॉगरेटर के रूप में त्रिपुरा समाज के माननीय राय, श्री सत्य कलई जी थे, चीफ गेस्ट के तौर पर TTAADC के हेल्थ, ट्राइबल वेलफेयर, और टूरिज्म के माननीय एग्जीक्यूटिव मेंबर श्री कमल कलई उपस्थित थे। स्पेशल गेस्ट के तौर पर श्री Biswajit Kalai (Hon’ble MLA, 12-Takarjala, TLA), श्री Sadagar Kalai, (Hon’ble MDC, TTAADC, Khumulwng).

वहीँ गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में Smt. Jutila Kalai (Raijwk, Kalai Samaj Tripura), Shri. Uttam Kumar Kalai (Acting President, Kalai Employee Society), Dr. Kanika Kalai (Assistant Professor, Veterinary College Govt. of Tripura), Shri. Mwkthang Kalai (Advisory Member, Kalai Youth Society), Dr. Sunil Kalai (Former President, Kalai Youth Society), Shri. Pada Mohan Kalai Singha (Founder Member, Kalai Youth Society), Shri. Suresh Kalai (Founder Member, Kalai Youth Society), Shri. Hari Kalai (Founder Member, Kalai Youth Society), Smt. Babli Kalai (Founder Member, Kalai Youth Society) मौजूद थे, प्रोग्राम प्रेसिडेंट श्री Samrat Kalai के उपस्थिति में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

सुबह 9 बजे से शुरू हुआ ये प्रोग्राम सांस्कृतिक और फोक नृत्य, गान के साथ मनाया गया। वहीँ कलई युथ सोसाइट में दिए गए योगदान को याद किया गया जिनके सम्मान में मौन रखा गया। इस प्रोग्राम में कलई समाज के कार्यकर्ता, युवा, बच्चों के साथ हर उम्र के लोग मौजूद थे और सभी ने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी पेश की।

आपको बता दें कलई युथ सोसाइटी एक युवा संगठन है जो लगाकर त्रिपुरा में कलई समाज के लिए मुख्य तौर पर काम करता है। उनकी शिक्षा उनके अधिकार के लिए लगातार सवाल उठाता है और उस के समाधान को लेकर काम करता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments