Saturday, October 11, 2025
spot_img
HomeNEWSHindiब्रिटेन में गूंजा त्रिपुरा की TIPRAsa संस्कृति का डंका

ब्रिटेन में गूंजा त्रिपुरा की TIPRAsa संस्कृति का डंका

लंदन/अगरतला: त्रिपुरा ट्राइबल एरियाज ऑटोनोमस डिस्ट्रिक्ट काउंसिल (TTAADC) ने इतिहास रचते हुए पहली बार यूनाइटेड किंगडम (UK) में अपनी समृद्ध आदिवासी TIPRAsa संस्कृति का अंतरराष्ट्रीय मंचों पर शानदार प्रदर्शन किया। इस सांस्कृतिक दौरे की अगुवाई की TTAADC के चेयरमैन और TIPRA Motha के नेता बुबाग्रा प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देबबर्मा ने।

TTAADC प्रतिनिधिमंडल ने लंदन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री से लेकर बॉर्नमाउथ यूनिवर्सिटी तक उच्चस्तरीय कार्यक्रमों में भाग लिया और संस्कृति, खेल, शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्रों में रणनीतिक समझौते (MoU) किए।

बुबाग्रा ने कहा, “पूर्वोत्तर भारत का केवल रणनीतिक ही नहीं, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व भी है। त्रिपुरा की अपनी अनूठी भाषा, परंपराएं और खानपान है — और हम इसे दुनिया के सामने गर्व से प्रस्तुत कर रहे हैं।”

दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण साझेदारियां हुईं:

UK की Regis Academy ने TTAADC के युवाओं को सब्सिडाइज्ड स्किल ट्रेनिंग देने का समझौता किया।

ब्रिटेन की Reein मीडिया कंपनी ने त्रिपुरा की कला और संस्कृति को UK में प्रमोट करने के लिए साझेदारी की।

बॉर्नमाउथ यूनिवर्सिटी ने छात्र विनिमय और संयुक्त शोध परियोजनाओं में रुचि जताई।

इस ऐतिहासिक पहल ने त्रिपुरा की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक स्तर पर मजबूती दी है और नए शैक्षिक, सांस्कृतिक और विकासात्मक अवसरों के द्वार खोले हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments