Saturday, October 11, 2025
spot_img
HomeNEWSHindiत्रिपुरा प्रशासन में बड़ा फेरबदल: उत्तम चकमा को परिवहन विभाग, रावल कुमार...

त्रिपुरा प्रशासन में बड़ा फेरबदल: उत्तम चकमा को परिवहन विभाग, रावल कुमार को TTAADC का प्रभार

त्रिपुरा सरकार के सामान्य प्रशासन (कार्मिक एवं प्रशिक्षण) विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, परिवहन विभाग के सचिव श्री चंद्र कुमार जमातिया के 31 मई 2025 को सेवानिवृत्त होने के पश्चात् राज्य सरकार ने वरिष्ठ अधिकारियों को नए दायित्व सौंपे हैं। श्री उत्तम कुमार चकमा, सचिव (पर्यटन विभाग), को अब राज्यपाल के सचिव के अतिरिक्त प्रभार के साथ-साथ परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। वे त्रिपुरा अर्बन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (TUTCL) के पदेन अध्यक्ष का दायित्व भी संभालेंगे। वहीं, श्री रावल हमेन्द्र कुमार, विशेष सचिव (शिक्षा विभाग), को टीटीएएडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), खुमलुंग का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है। ये सभी आदेश 31 मई 2025 की दोपहर से प्रभावी होंगे और अगले आदेश तक लागू रहेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments