Wednesday, July 30, 2025

Nwngle Ani Bagwi Simi Noh “तुम मेरी हो, सिर्फ मेरी” यानी प्यार करते हो तो हक़ से हक़ भी जताओ…

Must Read

प्यार करते वक़्त हम सिर्फ एक एहसास से प्यार नहीं उसके आसपास सभी चीजों से प्यार करते हैं।
किसी को अपना कहने पर एक हक सा एक प्यार सा महसूस होता है। Nwngle Ani Bagwi Simi Noh” तुम मेरी हो, सिर्फ मेरी।“तुम मेरी हो, सिर्फ मेरी” भी उसी हक अपनेपन और प्यार का गाना है जिसे गाया है Sourabhee Debbarma (Indian Idol Season 4 Winner), Parmita Reang, Swkang Debbarma और Novonil Chakma ने। जो अपने आसपास के सभी चीजों से भी प्यार करता हुआ दिखाता है सो दिखाता है त्रिपुरा को त्रिपुरा की तमाम संस्कृति को, त्रिपुरा कैसा दिखता था दिखता है, और दिखेगा इसे खूबसूरती से दिखाया है डायरेक्टर Sharmili Debbarma ने।

प्यार में सब ख़ूबसूरत नज़र आता है पहले फ्रेम से ही वही ख़ूबसूरती दिखाई देती है Adong Jamatia, Biva Jamatia, Salkwchang Debbarma और Hamjakma Reang (Cameo Appearances : Rocky Murasing और Rongolee Debbarma) के रूप में और आप ख़ूबसूरती से एक पल भी नजर नहीं हटा पाएंगे।

कपड़ों से लेकर आसपास का सभी डिजाइन त्रिपुरा के कल्चर को ख़ूबसूरती से दिखाती है Krushal Reang (Bru Tiprasa) की Cinematography.

प्यार में सब ख़ूबसूरत नज़र आता है पहले फ्रेम से ही वही ख़ूबसूरती दिखाई देती है, और आप ख़ूबसूरती से एक पल भी नजर नहीं हटा पाएंगे।

कपड़ों से लेकर आसपास का सभी डिजाइन त्रिपुरा के कल्चर को ख़ूबसूरती से दिखाता है।

खर्ची पूजा (ChiBrwi Mwtai) का सीन पूरे त्रिपुरा को समेट के आपके सामने एक सीन में रख देते…आपको प्यार होता है धुन से विजुअल से आप प्यार करने लगते है हक जताने लगते हैं। और आप जो भी बोलते हैं वो प्यार के लफ्ज़ हैं इस गाने वही लफ्ज़ गाए गए हैं जिसे लिखा है Sharmili Debbarma और कंपोज किया है Parmita Reang और Swkang Debbarma ने।

Media Partner : Yakhwrai Nainuk

Nwngle Ani Bagwi Simi Noh
“तुम मेरी हो, सिर्फ मेरी।”

Latest News

Nokha Sal Dok ni Yagulo, Delhi o Mankha Hasteni Rwswrwngnaijwk ni Mangkwthwi

Bisi Chi-Chuku (19years) umorni khoroksa hasteni rwswrwngnaijwk mung Sneha Debnath, Delhi University’s ni Atma Ram Sanatan Dharma College o...

More Articles Like This